Repair Guide Tips
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखें हिन्दी मेें ऑनलाइन फ्री
मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखें
किसी मोबाइल फोन की खराबी को रिपेयर अर्थात् ठीक करना ही मोबाइल रिपेयरिंग कहलाता है । आप इस कोर्स को किसी संस्था से आसानी से सीख सकते है और सीखकर अपनी खुद की मोबाइल रिपेयरिंग शॉप लगा सकते है । आप सीखने के बाद किसी मोबाइल रिपेयर सर्विस सेन्टर पर भी जॉब कर सकते है । इसके पाठ्यक्रम में आपको निम्न जानकारी प्रदान की जाती है –
बेसिक रिपेयरिंग में निम्न जानकारी दी जाती है -
मोबाइल फोन क्या है ये कैसे कार्य करता है
पीसीबी सक्रिट बोर्ड अर्थात् मदरबोर्ड क्या है ये कैसे कार्य करती है
मोबाइल फोन के पार्टसों की पहचान कैसे की जाती है
सभी स्मॉल, कार्ड लेवल और बिग पार्टस आईसी की पहचान पीसीबी पर कैसे की जाती है
सभी मोबाइल रिपेयरिंग टुल्स कैसे उपयोग किए जाते है
डीजिटल मल्टीमीटर का मोबाइल रिपेयरिंग में पार्टस चैक करने में उपयोग कैसे किया जाता है
कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग में निम्न प्रैक्टिकली जानकारी दी जाती है -
जम्पर बनाना, सभी आईसी को हिट करना, रिबॉल करना व बदलना
सभी कार्ड लेवल पार्टस को हटाना व लगाना
सभी स्मॉल पार्टस को हटाना व लगाना
सभी रिपेयरिग औजार व टुल्स का उपयोग करना सीखना
मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग में निम्न जानकारी प्रदान की जाती है –
इसमें निम्न पार्टस का परिचय कराते हुए उसके कार्य व खराबियों के बारे बताकर स्टेप बाइ स्टेप उन्हें ठीक करना सीखाया जाता है –
स्पीकर
रिंगर (लाउडस्पीकर)
माइक्रोफोन (माइक)
वाइब्रेटर मोटर
बैटरी चार्जिंग
डिस्प्ले स्क्रीन
हैडफोन
एफएम रेडियो
नेटवर्क सिग्नल समस्या
डाटा केबल संबंधि समस्या
किपेड
टच स्क्रीन
स्क्रीन लाइट
बटन लाइट
कैमरा
फ्लैश लाइट
सिम कार्ड
मैमोरी कार्ड
स्वीच ऑन ऑफ बटन
इसके अतिरिक्त कुछ जटिल खराबियों के बारें में भी ठीक करना बताया जाता है –
पुरा बंद पड़ा मोबाइल फोन
पीसीबी बोर्ड शोर्टिंग
मोबाइल सेल फोन सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग में निम्न समस्याओ को ठीक करना सीखाया जाता है –
कोई पासवर्ड भुलना
सुरक्षा कोड भुलना
पैर्टन लॉक भुलना
ऑवरहिट होना
हैंग होना
स्क्रीन पर कुछ नही आना
सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना
सॉफ्टवेयर संबंधित अन्य सभी समस्यायें
इस तरह आपको एक पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सीखाया जाता है हमारा एक छोटा सा प्रयास है कि हम आपको एक इंस्टीट्युट जैसा स्टेप बाइ स्टेप मोबाइल रिपेयर ट्रैनिंग कोर्स ऑनलाइन MobiTechCareer.Com पर मुफ्त में सीखायें । जिससे कोई बंदा कम पढ़ा लिखा होकर भी आसानी से सीख जाए और बेरोजगार ना रहें । और हम इसमें धीरें - धीरें सफल भी हो रहें है । एडवांस कोर्स सीखने के लिए आप Advance Mobile Phone Repairing Hindi PDF Book को बहुत ही कम कीमत में Buy करके अपने Android, Windows और iPhone पर Download कर सकते है । जब आप कोर्स सीख चुके होंगे तब आप लाखों कमा सकते है इसमें कोई शक नही है । मोबाइल फोन की डिमांड कभी भी कम नही होने वाली है रोज नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है । और आज शहर ही नही है बल्कि गाँव, गल्ली और मौहल्लों में Mobile Repairing Shop खुल रही है । Mobile Repairing Institute in Delhi में आप High Quality Mobile Phone Repairing Course in Hindi में सीख सकते है ।
इस तरह आपको एक पुर्ण मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सीखाया जाता है हमारा एक छोटा सा प्रयास है कि हम आपको एक इंस्टीट्युट जैसा स्टेप बाइ स्टेप मोबाइल रिपेयर ट्रैनिंग कोर्स ऑनलाइन MobiTechCareer.Com पर मुफ्त में सीखायें । जिससे कोई बंदा कम पढ़ा लिखा होकर भी आसानी से सीख जाए और बेरोजगार ना रहें । और हम इसमें धीरें - धीरें सफल भी हो रहें है । एडवांस कोर्स सीखने के लिए आप Advance Mobile Phone Repairing Hindi PDF Book को बहुत ही कम कीमत में Buy करके अपने Android, Windows और iPhone पर Download कर सकते है । जब आप कोर्स सीख चुके होंगे तब आप लाखों कमा सकते है इसमें कोई शक नही है । मोबाइल फोन की डिमांड कभी भी कम नही होने वाली है रोज नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है । और आज शहर ही नही है बल्कि गाँव, गल्ली और मौहल्लों में Mobile Repairing Shop खुल रही है । Mobile Repairing Institute in Delhi में आप High Quality Mobile Phone Repairing Course in Hindi में सीख सकते है ।
एक बार कोर्स सीखने के बाद आप आसानी से iPhone Repair, Android Smartphone और Windows Smartphone Repairing कर सकते है कुछ और Technique को सीखकर आप नया मोबाइल फोन बना सकते है । Free Android App, Software, Video, Mobile Cell Phone Repair व Repairing Course PDF Book in Hindi Free Download करने मात्र से आप कुछ नही सीखेंगे । अगर आपको Step by Step Complete Full कोर्स सीखना है तो कोई Premium Android App, Software, Video Course व PDF Book ही Download करें । धन्यवाद !
हाउ टु डाउनलोड |