मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
PFO IC क्या है Mobile Phone की PCB पर PFO IC की Identification कैसे करें
मोबाइल फोन PCB परिचय: बड़े पार्टस और आईसी
Mobile Phone PCB Identification: Big Parts or IC
दोस्तो, मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखना बहुत आसान है But यह और भी आसान होना वाला है जब आप मोबाइल फोन की PCB को पुरा समझ चुके होंगे, पिछली कुछ Posts में आपने Mobile Phone के Small Parts की PCB पर Identification, Works और Faults के बारें में सीखा ।
Next Posts में आप मोबाइल फोन मदरबोर्ड पर Big Parts और IC आदि की पहचान, कार्य और खराबियाँ आदि के बारें में सीखेंगे । अगर आप किसी Mobile Phone Repairing Course Training Institute से मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखना चाहते है तो यह Website आपको वैसा ही Full Complete कोर्स सीखायेंगी ।
जैसा कि हमने बताया था कि PCB पर Main दो Section होते है 1. नेटवर्क सेक्शन और 2. पॉवर सेक्शन. । अब सबसे पहले हम Network Section के Big Parts के बारें में पढ़ेगे । सामान्यत: पीसीबी पर नेटवर्क सेक्शन में PFO, RX व TX Filter, Antenna Switch, Network IC, VCO आदि लगे होते है ।
आज हम सबसे आपको PFO (Power Frequency Oscillator) के बारें में बतायेंगे । PFO Kya Hai Mobile Phone PCB Motherboard Per Pahchan Kaise Kare ?
Network Section
प्राय: मोबाइल फोन की PCB पर Network सेक्शन की लोकेशन ऊपर की तरफ बनी होती है ।
PFO (पॉवर फ्रिक्वेंसी ऑसीलेटर)
Identification (पहचान)
यह प्राय: मोबाइल फोन PCB के नेटवर्क सेक्शन में Antenna Switch के आस-पास लगा होता है यह भी एक प्रकार की IC होती है । इसे पॉवर एम्पलीफायर और Band Bass Filter के नाम सें भी जाना जाता है । अधिकतर Mobile Cell Phone की PCB पर यह सबसे ऊपर लगने वाली IC होती है । यह IC आकार में आयताकार होती है ।
Works (कार्य)
यह Network फ्रिक्वेंसी को Filter और एम्पलीफायर करता है और Mobile Phone में Home नेटवर्क को चुनता है ।
Faults (खराबियाँ)
PFO के Faulty होने पर नेटवर्क संबंधित निम्न खराबियाँ आती है -
1. मोबाइल फोन में नेटवर्क नही आना । Network Not Working
2. नेटवर्क आते ही तुरंत जाते रहना ।
3. नेटवर्क कमजोर आना । Weak Network
4. अगर PFO में Short आ जाती है तो Mobile Phone Dead हो जाता है ।
5. Network Related अन्य Problems.
Keyword: mobile phone pcb, identification, works, faults, pfo, network section, parts, repairing, course, tips, tricks, guide, notes, full, complete, Free, in hindi, tutorial, parts pictures
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile
Repair Phone