मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
कैसे करें Mobile Phone PCB पर Fuse की Identification
मोबाइल फोन PCB मदरबोर्ड परिचय
Mobile Phone PCB Identification
PCB पर Small Parts छोटे पार्टस
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ट्युटोरियल में अभी आप सीख रहें है मोबाइल फोन की PCB पर Small Parts कौनसे है उनकी पहचान कैसे करें, उनके कार्य और खराबियाँ क्या है । अभी तक आपने दो प्रकार की Coil, दो प्रकार के Capacitor, Resistance, Regulator, Transistor और Charging Diode की PCB पर पहचान, कार्य और खराबियाँ क्या है आदि के पढ़ा । अगर आपने इन Mobile Parts की पोस्टें नही पढ़ी है तो प्लीज आप पहले यह अवश्य पढ़ लें । इसके Link हम नीचें दें रहें है Small Part के नाम पर Click करके उसकी PCB पर Identification, Works और Faults के बारें में सीख सकतें है -
Mobile Phone Repairing Course in Hindi में Small Parts की PCB पर पहचान करना कितना आसान है आप जब मोबाइल फोन की किसी भी Hardware Fault को Repair करेंगे तब आपको उस Part के Section के सभी Small Part को Check करके Fault को खोजना होता है । अगर एक बार आप इन सभी छोटे पार्टसो की पहचान करना सीख जाते है तो आप आसानी से किसी बी Mobile Phone की PCB पर इन Parts की पहचान कर सकते है ।
आज की इस Post में आप Fuse (फ्युज़) की PCB पर पहचान करना, इसके कार्य और खराबियाँ आदि सीखेंगे, तो आइयें जानते है Fuse kya hota hai Mobile Phone Ki PCB Per Fuse Ki Pahchan Kaise Kare.
Fuse (फ्युज़)
इसे मोबाइल फोन की सुरक्षा के लियें लगाया जाता है Mobile Phone में Battery Charging करते समय करेन्ट से PCB की सुरक्षा करता है ।
Identification पहचान –
PCB पर इसकी पहचान करना बहुत ही आसान है आइयें जानते है कैसे करें इसकी पहचान -
1. यह मोबाइल फोन की मदरबोर्ड या PCB सर्क्रिट बोर्ड पर चमकीलें काले कलर का होता है ।
3. Fuse पर गहरे काले रगं के बीच में K,F,0 आदि लिखें होतें है ।
Works कार्य -
इसके द्वारा निम्न कार्य जाते है -
1. यह मोबाइल फोन की बैटरी को चार्जिंग करते समय सुरक्षा करता है ।
2. यह करेन्ट वोल्टेज को निंयत्रित करके रखता है ।
Faults खराबियाँ –
इसकी निम्न Faults होती है -
Fuse के खराब होने पर मोबाइल फोन चार्जिंग होना बंद हो जाएगा ।
Keywords: मोबाइल फोन, रिपेयरिंग, कोर्स, रिपेयर करना, सीखें, हिन्दी में, टिप्स, मदरबोर्ड, PCB, परिचय, पहचान, कार्य, खराबियाँ, फ्युज, टयुटोरियल, गाइड, नोटस, ट्रिक्स
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile
Repair Phone