मोबाइल फोन PCB परिचय: बड़े पार्टस और आईसी
Mobile Phone PCB Identification: Big Parts or IC
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में आप सीख रहे है – Mobile Phone की PCB पर Network Section में Big parts  IC आदि की Identification, Works और Faults आदि । Mobile Repair करना बहुत ही आसान हो जाएगा । जब आप Mobile Phone की मदरबोर्ड को पुरा समझनें लग जाएंगे तब आप आसानी से कोई भी Mobile Phone की Hardware Faults को बहुत ही आसानी से Solution कर सकते है । 
अगर आपने Mobile Phone के Small Parts के बारें में नही सीखा है तो Please आप सबसे पहले उन्हें जानें और पहचानें । उसके बाद PCB पर Big Parts के बारें में सीखतें है तो आपको easily सब कुछ समझ में आता जाएगा । 
अगर आप Website को Visit करने का Time Manage नही कर पा रहे है या Fast और Completely Full Course सीखना चाहते है तो आप हमारी Advance Mobile Phone Repairing Course Hindi PDF Book (e-book) को कभी भी अपने Mobile Phone पर Download कर सकते है ।  


जैसा कि हमने बताया था कि PCB पर Main दो Section होते है 1. नेटवर्क सेक्शन और 2. पॉवर सेक्शन. । अब सबसे पहले हम Network Section के Big Parts के बारें में पढ़ेगे । सामान्यत: पीसीबी पर नेटवर्क सेक्शन में PFO, RX  TX Filter, Antenna Switch, Network IC, VCO आदि लगे होते है । आज हम आपको Antenna Switch के बारें में बतायेंगे । Antenna Switch Kya Hai Mobile Phone PCB Motherboard Per Pahchan Kaise Kare ?

Network Section
प्राय: मोबाइल फोन की PCB पर Network सेक्शन की लोकेशन ऊपर की तरफ बनी होती है ।

Antenna Switch (एन्टिना स्वीच)
Identification (पहचान)
Mobile phone ki pcb per antena switch ki identification kaise kare
यह प्राय: PCB पर नेटवर्क सेक्शन में PFO के आस-पास लगा रहता है । इसका आकार आयताकार होता है, लेकिन यह PFO से छोटा होता है । यह Metal (स्टील कवर) और नॉन Metal से बना होता है ।     

Works (कार्य)
मोबाइल फोन में Network Search करनें का कार्य करता है यह Network Tower को Signal Forward करता है और मोबाइल फोन में नेटवर्क Signal लाता है ।  

Faults (खराबियाँ)
एन्टिना स्वीच के Faulty होने पर नेटवर्क संबंधित निम्न खराबियाँ आती है  -
1. मोबाइल फोन में नेटवर्क सिग्नल नही आयेगा ।
2. अन्य Network Signal Problems.

Keyword: mobile, cell, phone, pcb, diagram, parts, identification, ic, works, faults, rapair, repairing, course, in hindi, tips, tricks, guide, notes, full, complete, antenna switch, pahchan, identify, kaise kare

स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here