मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
CPU क्या है Mobile Phone PCB पर CPU की Identification कैसे करें
मोबाइल फोन PCB पर बड़े पार्टस और आईसी
Mobile Phone PCB Identification: Big Parts or IC
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी में सीखें, मोबाइल रिपेयर कोर्स, मोबाइल रिपेयरिंग टिप्स, मोबाइल फोन रिपेयर कैसे करें
Mobile Phone Repairing Course Hindi में आपने Mobile Phone PCB Circuit Board पर Network Section में PFO, Network IC, RX व TX फिल्टर, Antenna Switch और VCO आदि की Identification, Works और Faults आदि के बारें में सीखा ।
मोबाइल फोन की PCB पर Big Parts की पहचान करना बहुत ही आसान है जब आपको इन Parts की पहचान कैसे करना है सीखा दिया जायेगा । तब आप आसानी से किसी भी IC की PCB पर Identify कर सकते है । खासकर Mobile Phone Repair में All IC की पहचान होना बहुत ही जरुरी है ।
दोस्तों अगर आपने Mobile Phone की मदरबोर्ड पर Small Parts की पहचान करना पिछली Posts में सीख लिया है तो आप Easily मदरबोर्ड पर IC की पहचान करना सीख जाएंगे । यदि आपने Small Parts जैसे Non Electrolytic Capacitor, Electrolytic Capacitor, Coil, Boost Coil, Resistance, Transistor, Charging Diode, Regulator, Fuse और Network कैपेसिटर व रेसिस्टेन्स आदि की PCB पर पहचान करना नही सीखा है तो Please हम आपको Suggestion करते है कि आप इन्हें Miss ना करें ।
एक अच्छे Mobile Repair Technician में इस खुबी का होना बहुत ही जरुरी है कि वो Mobile Repairing से Related कोई भी जानकारी को सीखने से पीछे ना रहें ।
आज की पोस्ट में हम आपको PCB पर Power Section के Big Parts और IC की पहचान करना, उनके कार्य और खराबियाँ आदि के बारें में सीखायेंगे । यदि आप Complete Full और Fast मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखना चाहते है तो आप हमारी Advance Mobile Phone Repairing Course हिन्दी PDF बुक को अपने Mobile Phone पर Download करने के बाद Easily पुरा कोर्स सीख सकते है ।
Power Section
मोबाइल फोन PCB पर नेटवर्क सेक्शन के नीचें Power Section बना होता है, इस सेक्शन में Big Parts अधिक लगें होते है ।
इस Post में आप CPU की PCB पर पहचान करना सीखेंगे CPU Kya Hai ? Mobile Phone PCB Circuit Board Per CPU Ki Identification Kaise Kare.
CPU (Central Processing Unit – सेन्ट्रल प्रोसेसिंग युनिट)
किसी भी मोबाइल फोन की पीसीबी पर लगा सीपीयु उस मोबाइल का ब्रेन होता है । CPU मोबाइल फोन के सभी कार्यों को Control करता है । PCB पर CPU सबसे अलग IC होती है जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है । इसे UPP के नाम से भी जाना जाता है ।
Identification (पहचान)
CPU मोबाइल फोन की PCB पर Power Section में लगा होता है । यह PCB पर आकार में सबसे बड़ी IC होती है । यह प्राय: वर्गाकार होता है और अधिकतर Cell Phone में इस IC के चारो Corner गोल होते है ।
Works (कार्य)
मोबाइल फोन पर सभी Sections के कार्यो को CPU द्वारा Control किया जाता है । मोबाइल फोन PCB पर All Parts का अपना एक अलग Section बना होता है लेकिन PCB को मुख्य दो Section में ही बांटा गया है Network और Power Section.
Faults (खराबियाँ)
मोबाइल फोन में CPU के Faulty होने पर निम्न खराबियाँ आती है -
1. मोबाइल फोन पुरा Dead होना ।
2. Keypad Button का Work नही करना ।
3. Display स्क्रीन पर कुछ भी नही आना ।
Keyword: mobile repairing, mobile phone pcb section, big parts, ic, cpu, identification, works, faults, solution
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile
Repair Phone