मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Charging Diode की Mobile Phone PCB पर पहचान कैसे करें, कार्य और खराबियाँ
मोबाइल फोन PCB परिचय: छोटे पार्टस
Mobile Phone PCB Identification: Small Parts
Mobile Phone Repairing Course Hindi को सीखते रहने के लिए आपका धन्यवाद । किसी भी Mobile Cell Phone की Hardware Faults और Problems को Solve करने के लियें सबसे पहले आपको उस मोबाइल फोन की PCB Board को बारिकी से समझना बहुत ही जरुरी है । मोबाइल फोन रिपेयरिंग में आप अभी PCB पर Small Parts की Identification, Works, Faults के Tutorials, Guide Tips और Notes पढ़ रहे है । Small Parts में आपने Non Electrolytic Capacitor, Electrolytic Capacitor, Coil, Transistor, Resistance और Boost Coil की PCB Circuit Board पर Identify, Works और Faults के बारें में पढ़ा । मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में आज हम आपको Charging Diode (चार्जिंग डायोड़) के बारें में जानेंगे । Charging Diode Kya Hai, Mobile Phone PCB Per Charging Diode Ki Pahchan Kaise Kare.
Small Parts की PCB पर पहचान करने की अधिक पोस्टें -
Charging Diode (चार्जिंग डायोड़)
Mobile Cell Phone Printed Circuit Board पर मोबाइल फोन के इस Part की पहचान करना बहुत ही सरल है आप आसानी से इस Small Component कीMotherboard पर Identify कर सकते है । तो आइयें जानते है PCB पर Charging Diode की Identification कैसे करें ?
पहचान (Identification)
यह मोबाइल फोन की PCB पर किसी भी Section में लगा हो सकता है इसकी पहचान इस प्रकार है –
1. यह मोबाइल फोन की मदरबोर्ड पर काले कलर का लगा होता है ।
3. यह दो Legs का होता है इसकी एक तरफ Leg बड़ी होती है और दुसरी तरफ छोटी होती है जो छोटी होती है वो (+) point की होती है ।
कार्य (Works)
Charging Diode के मोबाइल फोन की PCB पर निम्न कार्य करता है –
1. यह करेन्ट को फिल्टर करता है ।
2. यह Connected मोबाइल पार्टस को उतना ही करेन्ट देता है जितनी उन पार्टस को आवश्यकता है ।
3. इसे Diode करेन्ट कम करके Filter करके आगे भेजने का कार्य करते है ।
उदाहरण :-
जैसे Mobile phone में लगा Charger खराब होने पर वो 6 वोल्ट से अधिक करेन्ट सप्लाई करेंगा तब मोबाइल फोन में लगा Charging Diode छह volt से अधिक करेन्ट सप्लाई नही होने देता है जिससे IC और अन्य Parts की Protection होती है इसलियें इसे Protection Diode भी कहा जाता है ।
खराबियाँ (Faults)
इसके Faulty हो जाने पर निम्न खराबियाँ आती है –
1. इसके खराब हो जाने पर मोबाइल फोन चार्जिंग लगाते ही बहुत ही गर्म हो जाता है और Mobile Phone PCB पर IC आदि गर्म होने लगती है ।
Keyword: mobile, cell phone repairing, repair, training, course, tips, tricks, guide, notes, tutorials, pcb, small, parts, identification, works, faults, solution, solve, free, technician, identify, how to, help, career, job, future.
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में