मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
ट्रांजिस्टर Transistor - Mobile Phone के पार्टस - mobile repairing
मोबाइल फोन के पार्टस –
Parts of a Mobile Phone
ट्रांजिस्टर Transistor : -
ट्रांजिस्टर मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर किसी भी सेक्शन में लगा हो सकता है, लेकिन यह मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर दो से पाँच तक ही लगे होते है ।
सिम्बोल
पहचान – ट्रांजिस्टर मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर गहरे काले रंग का तीन टाँगो (Legs) वाला होता है । जिसके एक तरफ एक टाँग और दुसरी तरफ दो टाँगे होती है ।
ट्रांजिस्टर |
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर ट्रांजिस्टर की पहचान करने के लियें यहाँ Click करें.
कार्य – ट्रांजिस्टर स्वीचिंग व सिग्नल एम्पलीफाइ का कार्य करता है ।
खराबी – ट्रांजिस्टर के खराब होने पर मोबाइल फोन की Display लाइट खराब हो सकती है और मोबाइल फोन में नेटवर्क नही आयेगा ।
मल्टीमीटर से टैस्टींग – एक तरफ नंबर दिखायेगा और लीड को उल्टा करके चैक करेंगे तो नंबर नही दिखायेगा तो सही है ।
मल्टीमीटर की लीडस पॉइंट 1 व 2 पर इस तरह रखे । |
नोट – ट्रांजिस्टर की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
Download Now |
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में