एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक
Advance Mobile Phone Repairing Course E-Book

मोबाइल फोन के पार्टस 
Parts of a Mobile Phone

बैटरी कन्नेक्टर (Battery Connector)
इसकी सहायता बैटरी से करेन्ट लेकर मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगे सभी पार्टसो को Supply किया जाता है ।

क्या होता है मोबाइल फोन का बैटरी कनेक्टर सचित्र जानें ।

क्यों सीखना जरुरी है मोबाइल फोन के पार्टसों की पहचान 
मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने के लियें सबसे पहले मोबाइल फोन को समझना होगा, यह कैसे बना होता है, इसमे कैसे कैसे पार्ट लगे होते है, इन पार्टसो के क्या कार्य है, यह पार्टस खराब हो जाते है तो मोबाइल फोन में क्या खराबी आती है, इन पार्टसो की फॉल्ट को मल्टीमीटर से कैसे चैक व टेस्टींग की जाती है आदि के बारें में विस्तार से और सचित्र सीखना होगा ।

विशेष  हम यहाँ आपको यहाँ इस वेबसाइट पर एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक में से कुछ जानकारियाँ आपके साथ शेयर कर रहे है ताकि आप यह जान व निर्णय ले सके कि यह मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स ई-बुक आपके लियें मोबाइल फोन रिपेयरिंग सीखने के लियें कितनी जरुरी, उपयोगी व सहायक है ।


स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here