मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
फ्लैश आईसी Flash IC - Mobile Phone के Parts - मोबाइल फोन रिपेयरिंग
मोबाइल फोन के पार्टस –
Parts of a Mobile Phone
फ्लैश आईसी Flash IC
पहचान – इसे मैमोरी IC भी कहते है, Flash IC प्राय: आयताकार व अन्य IC की तुलना में पतली होती है तथा यह मोबाइल फोन की PCBप्लेट पर पॉवर Section में लगी होती है ।
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर Flash IC को पहचाने |
कार्य – फ्लैश IC में मोबाइल फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर (OS) इंस्टॉल रहता है । जिससे पुरा मोबाइल फोन Proper तरीके से कार्य करता है ।
खराबी – फ्लैश IC खराब होने पर ये खराबियाँ आती है –
1. मोबाइल फोन में सॉफ्टवेयर फ्लैशिंग नही होगा
2. मोबाइल फोन पुरा बंद (Dead) हो जायेगा
3. मोबाइल सॉफ्टवेयर संबंधी अनेको छोटी बडी समस्या
नोट – फ्लैश IC की इस संक्षिप्त पोस्ट को एडवांस मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है । इस E-Book को अपने मोबाइल फोन पर Download करने के लियें यहाँ पर Click करें ।
Download Now |
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में