मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें

Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -

मोबाइल फोन की एल.ई.डी लाइट
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगी एल.ई.डी लाइट -

1. एल.ई.डी लाइट  Light Emitting Diode
मोबाइल फोन के Keypad और स्क्रीन में रोशनी के लिये लगाई जाने वाली लाइट को LED लाइट कहते है ये पीले, नीलें, हरें व सफेद रंगो की होती है ।

कार्य  यह किपेड और डिस्प्ले स्क्रीन में रोशनी करने का कार्य करती है ।

विशेष  यह Diode का एक प्रकार होता है, एल.ई.डी. लाइट खराब होने पर Display व किपेड बटनो में लाइट नही जलेगी ।


साधारण कैपेसिटर, पॉलर कैपेसिटर, रैजिस्टेन्स, ट्रांजिस्टर, एल.ई.डी लाइट और चार्जिंग डायोड़  आदि पार्टसो की मोबाइल फोन की PCB पर पहचान करना व मल्टीमीटर से Check करना सीखनें के लियें हमारी वेबसाइट पर मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखते रहियें ।

स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here