मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें

Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -

चार्जिंग डायोड  Charging Diode
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगें चार्जिंग डायोड -

1. चार्जिंग डायोड  Charging Diode
अधिकतर मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर यह Charging सेक्शन में लगा होता है इसे प्रोक्टेशन डायोड भी कहा जाता है ।

कार्य  चार्जिंग डायोड 6 वोल्ट से अधिक करेन्ट आगे नही जाने देता है यानि यदि चार्जर खराब हो जाये तो चार्जर 6 वोल्ट से अधिक करेन्ट सप्लाई देगा लेकिन Mobile Phone की PCB प्लेट पर चार्जिंग डायोड लेगा होने से आगे IC को 6 वोल्ट ही करेन्ट जायेगा । जिससे IC खराब नही होगी यानि यह IC की सुरक्षा करता है । चार्जिंग डायोड 4V, 6V व 8 वोल्ट तक के भी होते है ।

विशेष  इसमें प्लस व माइनस पॉइंट होता है इसलियें प्लस वाला पॉइंट PCB प्लेट पर किस तरफ लगा है पहले देखकर ही हटाना चाहियें ताकि दोबारा लगाने में आसानी हो । चार्जिंग डायोड खराब होने पर बैटरी चार्जिंग नही होगी ।


इन साधारण कैपेसिटर, पॉलर कैपेसिटर, रैजिस्टेन्स, ट्रांजिस्टर और चार्जिंग डायोड़ आदि पार्टसो की मोबाइल फोन की PCB पर पहचान करना व मल्टीमीटर से Check करना सीखनें के लियें हमारी वेबसाइट पर मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखते रहियें या पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सीखने हमारी ई-बुक डाउनलोड करें ।


स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here