Cell Phone Repair
चार्जिंग डायोड़ । Charging Diode । Mobile Parts । Mobile Phone Repairing Course
मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स ऑनलाइन हिन्दी में सीखें
Mobile Phone के Parts
Mobile Phone की PCB प्लेट पर लगे Parts -
चार्जिंग डायोड – Charging Diode
मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर लगें चार्जिंग डायोड -
1. चार्जिंग डायोड – Charging Diode
अधिकतर मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर यह Charging सेक्शन में लगा होता है इसे प्रोक्टेशन डायोड भी कहा जाता है ।
कार्य – चार्जिंग डायोड 6 वोल्ट से अधिक करेन्ट आगे नही जाने देता है यानि यदि चार्जर खराब हो जाये तो चार्जर 6 वोल्ट से अधिक करेन्ट सप्लाई देगा लेकिन Mobile Phone की PCB प्लेट पर चार्जिंग डायोड लेगा होने से आगे IC को 6 वोल्ट ही करेन्ट जायेगा । जिससे IC खराब नही होगी यानि यह IC की सुरक्षा करता है । चार्जिंग डायोड 4V, 6V व 8 वोल्ट तक के भी होते है ।
विशेष – इसमें प्लस व माइनस पॉइंट होता है इसलियें प्लस वाला पॉइंट PCB प्लेट पर किस तरफ लगा है पहले देखकर ही हटाना चाहियें ताकि दोबारा लगाने में आसानी हो । चार्जिंग डायोड खराब होने पर बैटरी चार्जिंग नही होगी ।
इन साधारण कैपेसिटर, पॉलर कैपेसिटर, रैजिस्टेन्स, ट्रांजिस्टर और चार्जिंग डायोड़ आदि पार्टसो की मोबाइल फोन की PCB पर पहचान करना व मल्टीमीटर से Check करना सीखनें के लियें हमारी वेबसाइट पर मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स सीखते रहियें या पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स सीखने हमारी ई-बुक डाउनलोड करें ।
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi