मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स सीखें
एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक सें.
किसी भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की PCB पर लगे छोटे पार्टस 
छोटे पार्टस   
PCB पर पहचान, कार्य व खराबियाँ, मल्टीमीटर से चैक करके पता करना.
कॉइल Coil
बुस्ट कॉइल Boost Coil
रैजिस्टेन्स Resistance
ट्रांजिस्टर Transistor
फ्युज Fuse
साधारण कैपेसिटर Non Electrolytic Capacitor
पॉलर कैपेसिटर Electrolytic Capacitor
चार्जिंग डायोड़ Charging Diodes

मोबाइल फोन की PCB प्लेट पर इन सभी छोटे पार्टसो का सचित्र परिचय, पहचान, कार्य व खराबियाँ आदि के बारें में जानते हुयें इन सभी पार्टसो को मल्टीमीटर से चैक करके फॉल्ट आदि के बारें पता करना. मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स में सबसे पहले आपको PCB को अच्छी तरह समझना होगा क्योंकि मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियाँ हमें PCB प्लेट पर ठीक करना होता है. उदाहरण के लियें डेमो देखें -

ई-बुक से डेमो देखने के लियें यहाँ पर क्लिक करें

नोट  यहाँ पर बताया जाने वाला मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स पाठयक्रम व डेमो एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है.

स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here