मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
मोबाइल पार्टस - कार्ड लेवल पार्टस
मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स सीखें–
एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक सें.
किसी भी मोबाइल फोन व स्मार्टफोन की PCB पर लगे कार्ड लेवल पार्टस –
कार्ड लेवल पार्टस – मोबाइल फोन व PCB पर पहचान, कार्य व खराबियाँ, मल्टीमीटर से चैक करके पता करना.
मोबाइल बॉडी का अगला भाग (Fascia)
मोबाइल बॉडी का पिछला भाग (Back Fascia)
मोबाइल की इन्टरनल बॉडी (Internal Fascia)
डिस्प्ले (Display)
डिस्प्ले कन्नेक्टर (Display Connector)
LED लाइट (LED Light)
एन्टीना (Antenna)
PCB मोबाइल प्लेट (Mobile PCB)
टच स्क्रीन (Personal Digital Assistant)
ON/OFF स्वीच (ON-OFF Switch)
किपेड बटन (Keypad Button)
किपेड Tip & Tickly (Keypad Tickly)
स्पीकर (Earpiece)
लाउडस्पीकर (Ringer)
माइक (Microphone)
वाइब्रेटर मोटर (Vibrator)
बैटरी (Battery)
बैटरी कन्नेक्टर (Battery Connector)
कैमरा (Camera)
कैमरा कन्नेक्टर (Camera Connector)
चार्जिंग कन्नेक्टर (Charging Connector)
किपेड कार्बन (Keypad Carbon)
मैमोरी कार्ड (Memory Card)
मैमोरी कार्ड कन्नेक्टर (Memory Card Connector)
किपेड कन्नेक्टर (Keypad Connector)
सिम कार्ड (SIM Card)
सिम कार्ड कन्नेक्टर (SIM Card Connector)
USB (डाटा केबल) कन्नेक्टर (USB Connector)
हैड़फोन कन्नेक्टर (Headphone Connector)
मोबाइल फोन में व PCB प्लेट पर इन सभी कार्ड लेवल पार्टसो का सचित्र परिचय, पहचान, कार्य व खराबियाँ आदि के बारें में जानते हुयें इन सभी पार्टसो को मल्टीमीटर से चैक करके फॉल्ट आदि के बारें पता करना. मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स में सबसे पहले आपको PCB को अच्छी तरह समझना होगा क्योंकि मोबाइल फोन की सभी हार्डवेयर खराबियाँ हमें PCB प्लेट पर ठीक करना होता है. उदाहरण के लियें डेमो देखें -
ई-बुक से डेमो देखने के लियें यहाँ पर क्लिक करें…
नोट – यहाँ पर बताया जाने वाला मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स पाठयक्रम व डेमो एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है.
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में