मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स सीखें
एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक सें.
मोबाइल फोन कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग  सभी पार्टसो का हटाना व लगाना, जम्पर बनाना, PCB प्लेट वॉश करना.
SMD रिवर्क स्टेशन से पार्टस हटाना व लगाना
सॉल्डरिंग आयरन से पार्टस सोल्डर करना
बॉल IC रिबॉलिंग किट से बॉल IC बनाना
मोबाइल फोन के पुर्जे अलग करना
PCB प्लेट वॉश व हीट करना
जम्पर बनाना
IC को PCB पर हटाना व नया लगाना
छोटे पार्टसो को PCB पर हटाना व नया लगाना
कार्ट स्तर के पार्टसो को PCB पर हटाना व नया लगाना
किसी भी मोबाइल पार्टस को PCB पर सोल्डर करना
IC को रिहॉट करना
किसी भी पार्टस को हीट करना
अन्य कार्ड व चीप लेवल रिपेयरिंग

यहाँ तक सीखने के बाद अब आप मोबाइल फोन की किसी भी हार्डवेयर खराबी को ठीक करना सीख सकते है यानि अब मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयरिंग कोर्स आसानी से सीख सकते है. आप जितनी अधिक कार्ड व चीप लेवल मे रिपेयरिंग सीखेंगे उतनी ही हार्डवेयर खराबियाँ ठीक करना आसान हो जाती है.


ई-बुक से डेमो देखने के लियें यहाँ पर क्लिक करें

नोट  यहाँ पर बताया जाने वाला मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स पाठयक्रम व डेमो एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स हिन्दी ई-बुक से लिया गया है.


स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here