कैसे बने एक Perfect मोबाइल रिपेयर Technician –

एक Perfect मोबाइल रिपेयर Technician बनने के लिये दिन-रात Practical अभ्यास और कुछ नया सीखने की लगन, आत्म-विश्वास, धैर्य का होना अति-आवश्यक हो जाता है । जब आप पहली बार किसी मोबाइल की रिपेयरिंग करते है तो कितना उत्साह, लगन, आत्म-विश्वास और धैर्य और सफलता की आशा लिये होते है । आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप एक Perfect मोबाइल रिपेयर Technician बन सकते है ।


एक Perfect मोबाइल रिपेयर Technician में क्या गुण होने चाहिये –

  • हमेशा धैर्य और खुद पर संयम बनाये रखे । बार बार कोशिश करे सफलता अवश्य ही आपके कदम चुमेगी ।
  • नया सीखने के लिये हमेशा जिज्ञासु बने रहे, हर प्रकार के मोबाइल फोन को रिपेयर करने की कोशिश में रहे ।
  • मोबाइल रिपेयरिंग में काम आने वाले Tools Equipments आदि latest technology के उपयोग में ले ।
  • ग्राहक को निराश ना होने दे, उसे भरोसा दिलाये कि आपका मोबाइल रिपेयर कार्य सबसे बेहतर है ।
  • Internet पर मोबाइल रिपेयरिंग से संबधित जानकारियाँ Update करते रहे । Youtube पर विडियो भी देखते रहे ।
  • Smartphone Mobiles पर ज्यादा ध्यान दे क्योंकि आज अधिकतर लोगो के पास Smartphones ही होते है ।
  • Latest Jumper या Circuit Books के बारें में जानते रहे जिससे आप किसी भी मोबाइल को ठीक करने के लिये जम्पर बना सके ।
  • खुद को शान्त व धैयेवान बनाये रखे ।
  • किसी भी कार्य में गलती होना स्वाभाविक है अपने को दोष देने से या कसक रखने की बजाय गलती सुधारने की कोशिश करे तो बेहतर होगा ।
  • सभी अच्छी मोबाइल रिपेयरिंग वेबसाइटस पर Email Subscription कर ले, इससे उस वेबसाइटस पर जब भी कोई नई जानकारी Update होती है तो आपको इसकी जानकारी आपके ई-मेल Inbox में मिल जायेगी ।
अगर आप Facebook, Twitter या Google Plus जैसी Social Network Sites जुड़े है तो मोबाइल रिपेयरिंग जानकारियो से संबंधित Pages को Like करते रहे है इससे आपको नई जानकारियो अपनी प्रोफाइल पर मिलती रहेगी।



आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़े, पाये अपडेटस और ढेर सारी नई जानकारियाँ । हमारे पेज पर जुड़ने के लिये आपका धन्यवाद ।

    

स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here