Android Smartphone रिपेयरिंग कोर्स
Android Smartphone hanging freezing problems solution on 
mobi tech career
दुनियाभर में Android Smartphone के करोड़ो उपभोक्ता है और निरन्तर वृद्धि हो रही है लेकिन हर एक सैकेण्ड में Android Smartphone युजर को hanging, Freezing आदि समस्याओ को सामना करना पड़ रहा है । यह समस्या एक कम कीमत वाले Android Smartphone में नही है बल्कि अधिक कीमत वाले Android Smartphone में ही देखने को मिल रही है । आज हम आपको बता रहे है किस तरह आप अपने Android Smartphone मोबाइल की hanging, Freezing आदि problems को ठीक कर सके ।


  1. Android Smartphone मोबाइल फोन की Setting – फिर Storage – cache और OK पर क्लिक करके cache files हटा दे ।
  2. फोन external मैमोरी में install Application को external मैमोरी कार्ड में Move करे । और Apps को Directly external memory card में install कर सकते है इसके लिये आपको अपने Android Smartphone की  Setting – फिर Storage – SD Card Storage पर टच करे ।
  3. फोन मैमोरी फुल होने के कारण ही Android Smartphone ज्यादातर hang होते है इसके लिये आप Songs, Videos और अन्य फाइलें फोन मैमोरी से external memory  में Move कर दे । आप external memory को default memory चुन सकते है ।

इन टिप्स से भी Android Smartphone की hanging, freezing की problem ठीक ना होने पर Factory Reset options से इन problems को ठीक किया जा सकता है । Android Smartphone में factory reset करने से फोन मैमोरी में जितना भी सारा डाटा है सब delete हो जाता है यदि आप Android Smartphone  को factory reset में करते है तो फोन मैमोरी को external SD memory card में move कर ले ।

अब मोबाइल रिपेयरिंग ट्रैनिंग कोर्स ई-बुक से अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते है अभी पुर्ण मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स की ई-बुक डाउनलोड करे ।




android smartphone hanging freezing problems solution, android mobile phone hanging solution, android mobile software problems solution, android smartphones software repairing

स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here