मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
What's Leg and Ball Type IC or IC Pins Legs Counting
Counting
Pins (Legs) Of Integrated Circuit (IC)
किसी भी मोबाइल फोन की PCB
पर बहुत सारी IC लगी होती है । अलग अलग पार्टसो के
कार्यो को Control करने के लिये अलग अलग IC लगी होती है । IC एक Surface Mount Device
(SMD) इलेक्ट्रोनिक पार्ट होता है । लेकिन किसी भी IC के Pin और Legs की Count
कैसे करे । इसलिये आज हम इसके बारें में बतायेंगे । इससे पहले हमें
यह जानना भी बहुत जरुरी है कि आखिर IC होती क्या है
।
IC
क्या है ?
What is IC
IC
बहुत सारे Electronic पार्टसो से मिलकर बना एक
समुच्चय होता है जैसे – कॉइल, रैजिस्टेन्स, ट्रांजिस्टर, डायोड़, कैपेसिटर और अन्य
Small parts ।
IC
कितने प्रकार की होती है ?
मुख्य:
दो प्रकार की IC होती है – Leg Type IC
और Ball Type IC ।
- Leg (Pins) Type IC -
इस प्रकार की IC
के दो या चारों तरफ टाँगे होती है लेकिन आजकल के मोबाइल
Phones में इस IC का उपयोग होना बिल्कुल
कम हो गया है । इस IC के स्थान पर Ball Type IC का उपयोग होता है ।
- Ball Type IC -
इस प्रकार IC
की सतह में छोटी छोटी balls लगी होती है इसलिये
इसे Ball IC या Ball Grid Array भी कहते
है । इस IC को PCB पर देखने पर एसे लगता
है जैसे यह PCB से चिपकी हुई है । आज कलर मोबाइल से लेकर
स्मार्टफोन मोबाइल तक सभी में Ball IC का ही उपयोग होता है
।
- Legs (Pins) Type IC की Count कैसे करे -
Leg
या Pin Type IC की Counting कट या .(dot) से Anticlockwise दिशा से शुरु होती है ।
- Ball Type IC की Count कैसे करे –
Ball
Type IC की Counting Clock व Anticlockwise दोनो दिशा से शुरु होती है । इस
IC की Row की Count Digit नंबर (1, 2, 3, 4, 5...) से Clockwise दिशा में शुरु
होती है और Columns की Count Alphabet में Anticlockwise दिशा में शुरु होती है ।
जब आप Column
‘I’ और ‘O’ की Counting को Omitted कर दे क्योंकि ये ‘1’ और ‘0’ जैसे दिखते है
।
स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स
Cell Phone Repair
Mobile Phone Repair
Mobile Phone Repairing Course
Mobile Repair
Mobile Repair Online
Mobile Repairing Course
Mobile Repairing Course in Hindi
Mobile Repairing in Hindi
Repair Cell Phone
Repair Mobile
Repair Phone