Electric Current Type in Mobile Phone – 
AC- Alternate Current and DC- Direct Current
मोबाइल फोन में करेन्ट किस प्रकार से और कैसे मिलता है ।

सभी Brands के मोबाइल Phones - Android Smartphone Mobile, Windows Smartphone Mobile और iphone Smartphone Mobile, Acer, Adcom, Alcatel, Apple, Archos, Asus, BlackBerry, Celkon, Fly, Gionee, Google, HTC, Huawei, iBall, IBerry, Idea, Intex, Karbonn, Lava, Lemon, Lenovo, LG, Maxx Mobile, Micromax, Microsoft, Motorola, MTS, Nokia, Panasonic,  Philips  Samsung,  Sony,  Spice, Swipe, Videocon, Xiaomi, Xolo and ZTE Mobile Phones आदि Mobile Phones में करेन्ट कैसे मिलता है और कितने प्रकार का होता है । आज हम इसके बारें मे जानेंगे ।


Current या Electric Current क्या होता है

Current और Electric Current एक स्थान से दुसरे स्थान पर Copper Wire, Circuit, Electric Wire और Aluminum Wire के माध्यम से प्रवाहित होता है मोबाइल फोन की PCB पर दो प्रकार के Current Supply होते है । AC और DC । 

लेकिन मोबाइल फोन की PCB के Circuits और पार्टस Direct Current करेन्ट से कार्य करते है और मोबाइल फोन में Direct Current मोबाइल की बैटरी से मिलता है जो की Rechargeable होती है । Current की SI Unit क्या होती है यह तो आप सभी जानते ही होंगे । अगर नही जानते है तो आज से याद कर लेना ।

Current की SI Unit
Ampere होती है जो Current के उपयोग की मात्रा को मापने में काम आती है ।

Current या Electric Current कितने प्रकार का होता ह?

Electric Current दो प्रकार का – Alternate Current (AC) और Direct Current (DC) होता है.

Alternate Current क्या होता है What is AC Current ?

AC और Alternate Current का Charge एक Periodically समय के लिये होता है और AC करेन्ट की तरंगे विपरित दिशा में प्रवाहित होती है ।


Direct Current क्या होता है What is DC Current ?

DC और Direct Current का Charge एक Direction में Flow होता है DC Current कई Devices से उत्पन्न होता है जैसे – Battery, Solar Sell और Dynamo आदि । मोबाइल फोन DC करेन्ट से चलता है ।

मोबाइल फोन में DC करेन्ट बैटरी से Power IC , Electrolytic Capacitor आदि से मोबाइल के माध्यम से आगे फैलता है । 

अपने विचार हमारे साथ Share करे आज ही हमारे  Facebook, Twitter और Google Plus पेज पर जुड़े और पाये नई Updates

Key tags: mobitechcareer, ac current mobile phone, dc current mobile phone, mobile battery current type 



Please Share This Post With Your Friends Like
Facebook, Twitter, Google + and Whatsapp   



स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here