How to Open a Mobile Phone and Disassemble a Mobile Phone in Hindi On Mobi Tech Career

मोबाइल फोन को कैसे खोले व मोबाइल फोन के पुर्जे अलग करे – मोबाइल रिपेयरिंग

किसी भी मोबाइल फोन की रिपेयरिंग करने से पहले उसको कैसे खोले यह जानना बहुत ही जरुरी है सभी मोबाइल ब्राण्ड के मोबाइल फोन को खोलने का प्रोसेस में लगभग थोड़ा सा अन्तर होता है ।  

मोबाइल ब्राण्ड जैसे Acer, Adcom, Alcatel, Apple, Archos, Asus, BlackBerry, Celkon, Fly, Gionee, Google, HTC, Huawei, iBall, IBerry, Idea, Intex, Karbonn, Lava, Lemon, Lenovo, LG, Maxx Mobile, Micromax, Microsoft, Motorola, MTS, Nokia, Panasonic,  Philips,  Samsung,  Sony,  Spice, Swipe, Videocon, Xiaomi, Xolo,  ZTE Mobile Phone Brand आदि मोबाइल फोन को खोलकर उनके पुर्जे कैसे अलग करे ।

कोई भी मोबाइल फोन खोलने के लिये इन रिपेयरिंग Tools की आवश्यकता होती है –

  • स्क्रु ड्राइवर पेसकस सेट – कोई भी मोबाइल फोन के स्क्रु को खोलने के लिये अलग अलग स्क्रु ड्राइवर पेसकस की आवश्यकता होती है मुख्य रुप से T4, T5, T6 स्क्रु ड्राइवर मोबाइल रिपेयरिंग में उपयोगी होते है फिर भी इन सभी स्क्रु ड्राइवर पेसकस के + व - स्क्रु ड्राइवर रखे । सभी प्रकार के मोबाइलो को खोलने के लिये 2-3 ब्राण्ड के स्क्रु ड्राइवर पेसकस किट खरीदे ।
  •  मोबाइल फोन के Front Body Haddi को खोलने व अलग करने के लिये मोबाइल Opener Tool का उपयोग करे ।
  • चिमटियाँ (Tweezers)
  • जरुरी Antistatic ESD Safe Tools जैसे – हाथों की कलाई पर Antistatic पटटा बाँधना व पैरों मे ESD Safe फुटवियर आदि को पहने जिससे Electricity Short व करेन्ट से सुरक्षा होती है ।

मोबाइल के अन्दर पार्टस बहुत ही संवेदेनशील होते है यदि पुर्व सावधानी ना रखी जाये तो ये पार्टस static Electricity से Damage होने लगते है इसलिये इन्हें Step By Step जानकारी को ध्यान में रखकर खोले व पुर्जो को अलग करे ।

Open a Mobile Phone and Disassemble Phone Guide to Step by step in hindi on mobi tech career

1.  मोबाइल फोन को बन्द करने के बाद पीछे से कवर हटाकर बैटरी को बाहर निकाल दे ।


2.  यदि मैमोरी कार्ड या सिम कार्ड लगा तो भी मोबाइल फोन से हटा दे ।
मोबाइल फोन के Back Facial को हटाने के लिये Mobile Opener का उपयोग करके भी हटा सकते है ।


3.  मोबाइल फोन के Back साइड में बैटरी निकालने के बाद कुछ छोटे स्क्रू खोजे और उपयुक्त स्क्रू पेसकस से खोलकर सावधानीपुर्वक एक बॉक्स में रखे व याद रहे इन स्क्रू को सही स्थान पर सावधानी से रखे कई भुल ना जाये ।


4.  Back पीछे की साइड के सभी स्क्रु खोलने के बाद मोबाइल फोन की आगे की बॉडी Front Facial को सावधानी से हटा दे ।


5.  अब आपके सामने मोबाइल की मैन बॉडी जिसे हम मोबाइल की हड्डी और Internal Facial (मोबाइल फोन के अन्दर की बॉडी ) कहते है अब इस पर जितने भी स्क्रू लगे उन्हें एक एक करके सबको स्क्रू पेसकस से खोलकर सावधानी से एक तरफ रख दे ।


6.  मोबाइल फोन की हरे रंग की प्लेट दिखाई देती है जिसे PCB – Printed Circuit Board कहते है से display screen, camera connecter   कैमरा को सावधानी से हटाये । यदि Display और Camera Direct Mobile की PCB पर Sold किये हुये है और इनके बीच में मोबाइल फोन PCB पर कनेक्टर से नही जुड़े है तो नही हटाये ।



अब आप सीख चुके है कि मोबाइल फोन को कैसे खोलते है ओर उसके पुर्जो को कैसे अलग करते है अगर आपको कुछ भी Doubt हो तो हमें कमेंट के माध्यम से पुछ सकते है इसके अलावा आप हमारे  Facebook पेज Twitter पेज और Google Plus  पेज पर भी हमसे जुड़कर अपने प्रश्न पुछ सकते है ।



Key tags: mobitechcareer, open mobile phone, mobile screwdriver, mobile pcb, mobile disassemble, mobile repairing, mobile solution, mobile problems, mobile kharabi, mobile repair, mobile tips, mobile hindi, mobile review, mobile haddi, mobile front facial, mobile back facial, mobile internal facial, mobile sim, mobile battery, mobile repairing in hindi, jobs career, latest govt. jobs, mobile service center, mobile shops, mobile online, online make money, free earn money online, online data entry jobs, earn money online sites, motivational on acchikhabar.com          



स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here