मोबाइल फोन व स्मार्टफोन रिपेयरिंग कोर्स सीखें– MobiTechCareer.Com

डीजिटल मल्टीमीटर का mobile repairing में use करना -

मल्टीमीटर (Multimeter) 

इलेक्ट्रोनिक पार्टसो को चैक करने के लिये मोबाइल रिपेयरिंग में मल्टीमीटर का उपयोग किया जाता है इस पोस्ट में आप मोबाइल रिपेयरिंग में हार्डवेयर(Small, Big, Card level ) के पार्टसो को मल्टीमीटर से चैक करना सीखेंगे। 

मल्टीमीटर से मोबाइल रिपेयरिंग में यह पार्टस चैक किये जाते है
बज़र मोड़ पर -
20 वोल्ट पर -

मोबाइल के पार्टसो को मल्टीमीटर के तीन पॉइंट-बज़र मोड़ पर, 200k पर रेजिस्टेन्स व 20V वोल्ट पर रखकर चैक किया जाता है।
काली व लाल लीड़- लाल रंग की लीड + पॉइंट को VmA और काली रंग की लीड - पॉइंट को COM में सेट करे।

बज़र मोड(Beep बजना)- बज़र मोड पॉइंट पर मल्टीमीटर रखे और लाल व काली लीड को आपस में टच करे तो बीप की आवाज निकलती है।
रेजिस्टेन्स- वैसे तो रेजिस्टेन्स ब़जर मोड पर भी चैक किये जा सकते है पर उसकी वैल्यु जानने के लिये 200 पर चैक करते है।
वोल्ट चैक- बैटरी, चार्जर आदि का वोल्ट चैक करने के लिये मल्टीमीटर को 20 वोल्ट पॉइंट पर रखकर चैक करते है।
ऑफ पॉइंट- मल्टीमीटर को ऑफ कर सकते है।
बैटरी की स्थिति- मल्टीमीटर की बैटरी को चार्ज करने का संकेत।
सभी पार्टसो की फॉल्टस व PCB पर फॉल्ट आदि के बारें में और पुरा मोबाइल फोन रिपेयरिंग कोर्स स्टेप से स्टेप हिन्दी में सीखने के लियें - 


Advance Android Mobile Repairing Books | Mobile Repairing PDF Book | Mobile Repairing PDF
DOWNLOAD NOW

स्मार्टफोन रिपेयरिंग के सभी तकनीकी कौशल सीखें, एक ही कोर्स में

Advance mobile repairing course EBook

हाउ टु पे एंड डाउनलोड - Click here